जरा सोचिये अगर घर में अचानक मेहमान आ जाएं और कोई अच्छा डिजर्ट न हो तो क्या करेगी आप ? ऐसे में
फ्रिज में रखें फलों से आप एक अच्छा डिजर्ट तैयार कर सकते हैं. फ्रूट क्रीम चाट की रेसिपी बहुत आसान है, घर में बनाएं और सबको खिलाएं
आवश्यक सामग्री :
मिक्सर में क्रीम और शक्कर को फेंटें.सभी फल काटकर इसमें मिलाएं और थोड़ा सा ऑरेंज एसेंस मिलाएं. थोड़ी देर फ्रिज में रखकर मेहमानों को सर्व करें. आप चाहें तो इसमें ऊपर से शहद भी मिला सकते हैं.
विशेष : इसमें कोई भी मौसमी फल दिए जा सकते हैं.
आवश्यक सामग्री :
- 250 ग्राम मलाई
- 1 केला]
- 1 सेब
- 1 कीवी
- कुछ अंगूर
- कुछ स्ट्राबेरी
- चेरी 100 ग्राम पिसी शक्कर
- 2 बूंद ऑरेंज एसेंस
मिक्सर में क्रीम और शक्कर को फेंटें.सभी फल काटकर इसमें मिलाएं और थोड़ा सा ऑरेंज एसेंस मिलाएं. थोड़ी देर फ्रिज में रखकर मेहमानों को सर्व करें. आप चाहें तो इसमें ऊपर से शहद भी मिला सकते हैं.
विशेष : इसमें कोई भी मौसमी फल दिए जा सकते हैं.
Post a comment